सुरसंड में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र चोटिल
थानांतर्गत बनौली चौक के समीप वीरपुर-मलाही गांव जानेवाले ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
सुरसंड . थानांतर्गत बनौली चौक के समीप वीरपुर-मलाही गांव जानेवाले ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक के पुत्र को चोट आयी है. मृतक सुधीर भंडारी (50) थाना क्षेत्र के मलाही वार्ड संख्या पांच निवासी स्व माना भंडारी का पुत्र था. वहीं, बाइक का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक के पुत्र कमलेश भंडारी ने बताया कि वह अपनी बाइक से अपने पिता के साथ गांव में आयोजित शादी का मड़वा सजाने के लिए फूल लाने सुरसंड जा रहा था. इसी बीच टेंट का सामान लेकर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक के पीछे बैठे उसके पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक चला रहे मृतक का पुत्र कमलेश बाल-बाल बच गया. घटना के बाद चालक सह मालिक वीरपुर वार्ड संख्या एक निवासी भरोसी महतो ट्रैक्टर को छोड़ दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी ले गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सुधीर भंडारी को मृत घोषित कर दिया. सुधीर के मृत होने की पुष्टि होते ही वहां पहुंचे मृतक के परिजन में चीख पुकार मच गयी. इसी बीच ट्रैक्टर का चालक सह मालिक मौका पाकर वहां से फरार हो गया. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु दरोगा द्वय अभिजीत सिंह व प्रीति कुमारी, सअनि अरुण कुमार पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी करने लगे. इसी बीच घटनास्थल से टेंट का संचालक वीरपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार जीबछ मंडल के पुत्र बुंदेल मंडल ने सामान लदे ट्रैक्टर को थाना पहुंचाने के बजाय वहां से कहीं अन्यत्र ले गया. मृतक के पुत्र कमलेश ने बताया कि घटना के समय ट्रैक्टर मालिक सह चालक भरोसी महतो के साथ टेंट संचालक बुंदेल मंडल भी था. उसने ट्रैक्टर को थाना में पहुंचाने की बात कहकर दोनों पिता पुत्र को ट्रैक्टर चालक सह मालिक के साथ सीएचसी भेज दिया. पुलिस से बचने के लिए कुछ ही देर बाद घटनास्थल से चौकीदार पुत्र द्वारा ट्रैक्टर को गायब कर दिया गया. वहां से ट्रैक्टर को गायब कर देने की सूचना मिलने से आक्रोशित मृतक के परिजन ने सीएचसी में पहुंचे सेवानिवृत्त चौकीदार जीबछ मंडल को बंधक बनाने का प्रयास करते हुए उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख वहां मौजूद पुलिस ने चौकीदार को सुरक्षा घेरे में लेते हुए सीएचसी के एक कमरे में छुपा दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों द्वारा शव को बनौली चौक पर रखकर सड़क जाम करने के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया. इधर, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर सअनि अरुण कुमार पूरी ने घटना के लिए जिम्मेवार ट्रैक्टर व उसके चालक सह मालिक की तलाश में वीरपुर गांव में गये. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर का पता नहीं चल सका है. वहीं, ट्रैक्टर चालक सह मालिक के घर पर ताला लटका हुआ था. पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार नकद तत्काल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
