घर में घुसकर महिला कर सिर फोड़ा, पांच नामजद
अपने पड़ोसी स्व विलास साह के पुत्र बजरंगी साह, शंभू साह, रजनी देवी व अजय कुमार साह व गुंजन देवी पर घर में घुसकर अर्द्धनग्न कर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चोरौत. थाना क्षेत्र के परिगामा गांव निवासी स्व रामप्रताप साह की पत्नी सुकमरिया देवी ने अपने पड़ोसी स्व विलास साह के पुत्र बजरंगी साह, शंभू साह, रजनी देवी व अजय कुमार साह व गुंजन देवी पर घर में घुसकर अर्द्धनग्न कर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट में उसका सिर फट गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए चोरौत पीएचसी में इलाज कराया गया. अपर थानाध्यक्ष पुनित कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पिकअप से 898 बोतल शराब बरामद, नाबालिग तस्कर गिरफ्तार
पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने नानपुर थाना क्षेत्र के कोयली मोड़ के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान 898 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वैन जब्त करने के साथ ही एक नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भे दिया. तस्कर की पहचान चौपार खुर्द निवासी शत्रुघ्न दास के पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गयी है. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. सअनि गौरव कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
