Sitamarhi : सीएस ने किया सीएचसी एवं एपीएचसी का निरीक्षण

डीएम के निर्देश पर गुरुवार को सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने स्थानीय सीएचसी एवं वेलनेस सेंटर सह एपीएचसी का निरीक्षण किया.

By FANINDRA KUMAR JHA | November 27, 2025 6:35 PM

नानपुर.

डीएम के निर्देश पर गुरुवार को सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने स्थानीय सीएचसी एवं वेलनेस सेंटर सह एपीएचसी का निरीक्षण किया. सभी कर्मी उपस्थित पाए गए. केंद्र के संचालन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए सीएस ने जल्द हीं वेलनेस सेंटर के जर्जर भवन का निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी डॉ अनिल कुमार, डॉ रामेश्वर प्रसाद, डॉ अमजद, बीएचएम अनिल कुमार, प्रधान लिपिक दिनकर कुमार, हेमंत कुमार व विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है