sitamarhi news : भुतही में पोखर में डूबने से बालक की मौत
भुतही थाना क्षेत्र के सिंहवाहिनी पंचायत के जानकीनगर गांव में मंगलवार को पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
सोनबरसा. भुतही थाना क्षेत्र के सिंहवाहिनी पंचायत के जानकीनगर गांव में मंगलवार को पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के वार्ड नंबर एक निवासी जगदीश राम के पुत्र चंदन कुमार के रुप में की गयी है. चंदन, मां के साथ गांव से पूरब खेत में गेंहू काटने गया था. काफी देर तक गायब होने पर खोजबीन की गयी. देरी होने के चलते काफी खोजबीन शुरू की. उसी बीच खेत के समीप एक पोखर में उपलाता हुआ शव मिला. जिसे देखते ही परिजन जोर जोर से रोने लगे. रोने की आवाज पर लोगों ने डायल 112 को जानकारी दी, जहां पुअनि रणवीर कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक तीन भाई था. पिता ट्रैक्टर चालक है. घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
