अधेड़ का शव बरामद, हर्ट अटैक से मौत की संभावना

सीएचसी के समीप बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ के किनारे धर्मशाला के पास रविवार को एक अधेड़ को अचेतन अवस्था में पाया गया.

By VINAY PANDEY | March 16, 2025 8:14 PM

बैरगनिया. सीएचसी के समीप बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ के किनारे धर्मशाला के पास रविवार को एक अधेड़ को अचेतन अवस्था में पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा निकट स्थित सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद खबर मिली थी कि स्थानीय सीएचसी के नजदीक धर्मशाला के पास सड़क किनारे एक अधेड़ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. दारोगा दिनेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के कमीज से उसका आधार कार्ड बरामद किया गया. इसके आधार पर उसकी पहचान जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर कंसार गांव निवासी नेवाजी साह के पुत्र जमीर साह (54 वर्ष ) के रूप में हुई है. शव के पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया है. चिकित्सक ने प्रथमदृष्टया मौत का कारण हर्ट अटैक बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है