Sitamarhi : नकारा साबित हो रहे है नप क्षेत्र में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरा, पुलिस परेशान

नागेश्वरनाथ चौक पर लगाए गये 16 सीसीटीवी कैमरे में से अधिकांश खराब पड़े हैं.

By FANINDRA KUMAR JHA | November 29, 2025 5:44 PM

पुपरी.

क्राइम कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र के कदम चौक, कर्पूरी चौक, टावर चौक व नागेश्वरनाथ चौक पर लगाए गए 16 सीसीटीवी कैमरे में से अधिकांश खराब पड़े हैं. यही करण है कि क्राइम के बाद पुलिस को निजी मकानों, दुकानों एवं सरकारी संस्थानों में फुटेज के लिए दौड़ लगाना पड़ता है. वहीं, बदमाशों को इसका लाभ मिल रहा है. शहर में बाइक चोरी, स्नैचिंग, चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ गई है, जिसके उद्भेदन में पुिलस को काफी परेशानी होती है. लाखों खर्च से लगाए गए इस कैमरे में चेहरे की पहचान व वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ने की क्षमता है, पर बंद रहने के कारण यह नकारा साबित हो रहा है. इस संबंध में नगर परिषद के ईओ केशव गोयल ने बताया कि जो कंपनी सीसीटीवी कैमरा लगया था. उसका समय सीमा समाप्त हो चुका है. रिन्युअल होने के साथ हीं खराब पड़ी कैमरे को ठीक कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है