Sitamarhi : एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने निकाली रैली

राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस का आयोजन गुरुवार को नगर स्थित सरयू हाईस्कूल में किया गया.

By FANINDRA KUMAR JHA | November 27, 2025 5:32 PM

सुरसंड.

राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस का आयोजन गुरुवार को नगर स्थित सरयू हाईस्कूल में किया गया. स्थापना के 79वीं वर्षगांठ पर बटालियन के निर्देशानुसार कैडेट्स ने एकता व अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साइकिल रैली निकालकर राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना व अनुशासन का संदेश दिया. इससे पूर्व स्कूल के एचएम रामप्रकाश सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए कैडेट्स को अनुशासित जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया. एएनओ सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार ने कहा कि देश के आजादी काल के बाद स्थापित राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का जज्बा व समाज के साथ जुड़कर जन सरोकार के साथ कैडेट्स आगे बढ़ते रहे हैं. हर परिस्थिति में सेवा व समर्पण का भाव बनाए रखते हैं, जो एनसीसी कैडेट्स को कैरियर चुनने में एक अहम रोल अदा करता है. मौके पर शिक्षक डॉ उमानाथ झा, डॉ रामनाथ यादव, अशोक मिझार, सुधीर कुमार झा, निर्मल कुमार, पंकज कुमार झा, देवेश कुमार, श्वेता कुमारी, ललिता कुमारी के अलावा कैडेट आशुतोष कुमार, हर्ष राज, बिट्टू कुमार, प्रिंस कुमार, निधि कुमारी, निराशा कुमारी व नगीना कुमारी समेत कई कैडेट्स मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है