रेलवे जंक्शन के पूछताछ केंद्र के पास से बुर्जुग का शव बरामद

स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित पूछताछ के पास एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | March 25, 2025 10:32 PM

सीतामढ़ी. स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित पूछताछ के पास एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शेरपुर सदर निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र साह के रूप में की गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि रामचंद्र साह व उसका पुत्र स्टेशन परिसर में ही वर्षों से रह रहा था. वह आने जाने वाले यात्रियों से मांग कर जीवन यापन करता था. मंगलवार की सुबह में जानकारी मिली कि एक व्यक्ति का शव पड़ा है. तत्काल वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मोबाइल छीनकर भाग रहा युवक धराया, स्मैक का पुड़िया बरामद सीतामढ़ी. नगर के मिरचाईपट्टी चौक के पास सोमवार की शाम बच्चा से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. धुनाई करने के बाद उसे नगर थाना के हवाले कर दिया. पकड़ा गया अमन कुमार नगर के कोट बाजार ब्रह्म स्थान का रहनेवाला है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के पॉकेट से एक खुली पुड़िया व दो पैक्ड स्मैक का पुड़िया बरामद किया गया है. इस संदर्भ में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 419 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद, तस्कर फरार बैरगनिया. थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की शाम सैनिक रोड से 419 बोतल नेपाली सौंफी शराब व बाइक बरामद किया. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है