सिंगियाही रोड से बाइक की चोरी, प्राथमिकी

नगर स्थित सिंगियाही रोड से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी.

By VINAY PANDEY | August 3, 2025 7:29 PM

पुपरी. नगर स्थित सिंगियाही रोड से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बाइक मालिक दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी जगरनाथ साह के पुत्र अजय कुमार साह के आवेदन पत्र पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अपना बाइक सिंगियाही रोड में लगा कर चले गए. जब वापस लौटा तो बाइक गायब था.

फूस के घर में आग से नुकसान, छह बकरियों की मौत

बोखड़ा. थाना क्षेत्र की खड़का बसंत उत्तरी पंचायत अंतर्गत निपनी टोल वार्ड नंबर-11 में शनिवार की रात्रि करीब दो बजे दिनेश सहनी केे फूस के घर में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. आग में झुलसकर छह बकरियों की मौत हो गयी. वहीं, एक भैंस झुलसकर जख्मी हो गया. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है