दुकानदार को रॉड से मारकर किया लहूलुहान, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के इमली बाजार निवासी गणेश साह के पुत्र मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

By VINAY PANDEY | March 21, 2025 10:15 PM

रीगा. थाना क्षेत्र के इमली बाजार निवासी गणेश साह के पुत्र मनीष कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में ग्रामीण ललन कुमार, जनार्दन कुमार, चंदन कुमार एवं चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया है. आवेदन में लिखा है कि इमली बाजार स्थित अपने मेडिकल दुकान को खोल रहा था. उसी समय उक्त लोेग गाली-गलौज करने लगा. जब मना किया तो सभी दुकान से खींच कर बाहर निकालकर रॉड से मारपीट शुरू कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. प्राथमिकी में बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है