sitamarhi news : विवाद में मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | April 23, 2025 10:27 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी विनोद राम के पुत्र जय बहादुर राम को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. 75 बोतल सौंफी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुढ़नद चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान 75 बोतल नेपाली सौंफी शराब व एक बाइक जब्त कर लिया. वहीं, तस्कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. इस संबंध में जमादार दीनानाथ प्रसाद सैनी के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. न्यायालय के आदेश पर फरार वारंटी गिरफ्तार सुरसंड. न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में गिरफ्तार योगेंद्र पासवान के पुत्र कमलेश पासवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है