sitamarhi news : बाइक सवार से 55 हजार रुपये छीनकर फरार

झपट्टामार के द्वारा एक व्यक्ति से 55 हजार रुपये छीनकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By VINAY PANDEY | April 23, 2025 10:09 PM

रून्नीसैदपुर. झपट्टामार के द्वारा एक व्यक्ति से 55 हजार रुपये छीनकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापतांड गांव निवासी अरूण साह के पुत्र रोहित कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि बुधवार को वे अपने घर से हीरो एचएफ डीलक्स बाइक से सीतामढ़ी नहर चौक अपने ससुराल जा रहे थे. रून्नीसैदपुर से आगे कटरा मोड और 23 माइल के बीच दिन के करीब 3.30 बजे छाया देखकर वे रूके और रेलिंग पर बैठकर ठंडाने लगा. रुपया और कुछ आवश्यक कागजात वाला थैला उनके हाथ में ही था. इसी बीच बिना नंबर प्लेट के एक अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति वहां रूका और उनसे रून्नीसैदपुर के रास्ता के बारे में पूछने लगा. बताया है कि इसी बीच अपाचे के पीछे बैठा आदमी उतरकर उनके हाथ पर झपट्टा मार कर उनसे रुपये और कागजात वाला थैला झपटकर अपनी बाइक पर बैठकर रून्नीसैदपुर की ओर फरार हो गया. फिलवक्त पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है