बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत

थाना क्षेत्र के हरिनगर चौक के समीप एनएच 527 सी सड़क पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार अपाची बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है.

By VINAY PANDEY | November 10, 2025 7:18 PM

बोखड़ा. थाना क्षेत्र के हरिनगर चौक के समीप एनएच 527 सी सड़क पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार अपाची बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है. मृतिका की पहचान खड़का दक्षिणी पंचायत के हरिनगर गांव निवासी शिवजी पंडित की पत्नी गीता देवी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही बोखड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने पकड़े गए अपाची बाइक सवार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस बाइक चालक को हिरासत में ले लिया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढी भेज दिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के ही अपाची बाइक सवार चालक विक्की कुमार खड़का की ओर से अपने घर हरिनगर वापस लौट रहा था, इसी दौरान हरिनगर चौक से पहले गीता देवी अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी, इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक से ठोकर लग गई एवं वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बाइक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कागजी प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है