जेल से पैक्स अध्यक्ष को मिली हत्या की धमकी
रीगा (सीतामढ़ी) : जेल से धमकी देने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. रीगा के व्यवसायी सह रीगा प्रथम के पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र को जेल से रामकेवल राय ने हत्या की धमकी दी है. रामकेवल राय हत्या के मामले में जेल में बंद है. श्री प्रसाद ने स्थानीय थाना को इसकी […]
रीगा (सीतामढ़ी) : जेल से धमकी देने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. रीगा के व्यवसायी सह रीगा प्रथम के पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र को जेल से रामकेवल राय ने हत्या की धमकी दी है. रामकेवल राय हत्या के मामले में जेल में बंद है. श्री प्रसाद ने स्थानीय थाना को इसकी शिकायत की है.
उन्होंने बताया है कि उनके मोबाइल नंबर 9006345975 पर 9507453478 नंबर से हत्या करने की धमकी दी गयी है. बताया जाता है कि बगही निवासी रामकेवल राय ने विशुनी राय की हत्या कर दी थी. इसी मामले में वह जेल में बंद है. स्व विशुनी राय का पुत्र विगन राय उनकी दुकान पर कार्य करता है. इसी कारण मुकदमा में सुलह कराने के लिए धमकी दे रहा है. शेष पेज 15 पर
जेल से पैक्स
गौरतलब है कि इससे पूर्व शुक्रवार को जेल में बंद शातिर अपराधी राकेश दास ने बथनाहा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव निवासी सह चिमनी संचालक किशुन साह के पुत्र कमलेश कुमार से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी.
