sitamarhi news : बैंक से घर जा रहे बुर्जुग से 50 हजार की पॉकेटमारी

नगर थाना क्षेत्र के रिंग बांध लक्ष्मणा नगर में बुधवार को एक वृद्ध व्यक्ति से बदमाशों ने 50 हजार रूपए पॉकेट से निकाल लिया.

By VINAY PANDEY | April 24, 2025 7:04 PM

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के रिंग बांध लक्ष्मणा नगर में बुधवार को एक वृद्ध व्यक्ति से बदमाशों ने 50 हजार रूपए पॉकेट से निकाल लिया. इस संबंध में पीड़ित वार्ड नंबर 20 निवासी उमेश प्रसाद सिंह ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया है कि बुधवार की दोपहर में बैंक से रुपए निकालकर पैदल घर जा रहा था. लक्ष्मणा नगर स्थित मुद्रिका प्रसाद सिंह के घर पास एक बाइक जमीन पर गिरा था. जिसे एक युवक उठाने का प्रयास कर रहा था. युवक के द्वारा बाइक उठाने में मदद की गुहार लगायी. जब बाइक उठाने के नीचे झुके थे, तभी एक बाइक से दूसरा युवक वहां पहुंच गया. बाइक खड़ी करने के बाद दोनों वहां से निकल गए. बाद में जब घर पहुंचकर रुपए की जांच की तो पता चला कि उनके पॉकेट से रुपये चोरी कर ली गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है