sitamarhi news : गेट परीक्षा- 2025 में एसआईटी के 12 स्टूडेंट्स हुए सफल

एसआईटी, सीतामढ़ी के 12 स्टूडेंट्स गेट- 2025 परीक्षा में सफल हुए है.

By VINAY PANDEY | April 23, 2025 10:05 PM

सीतामढ़ी. एसआईटी, सीतामढ़ी के 12 स्टूडेंट्स गेट- 2025 परीक्षा में सफल हुए है. परीक्षा में क्वालीफाई करने वालों में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की स्टूडेंट्स कुमारी समृद्धि, वैष्णव कुमार, प्रकाश कुमार, स्वीटी कुमारी, तो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सचिन कुमार, नितेश कुमार, सोनम सिन्हा, अनुराग चौधरी , रजत पांडेय, विकाश शर्मा व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के संदीप सिंह कुशवाहा व कुमार उज्ज्वल शामिल है. — संस्थान के लिए गर्व की बात : प्राचार्यएसआईटी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने सभी सफल स्टूडेंट्स को सफलता के लिए बधाई दी है. कहा है कि यह क्षण गर्व करने का है. उन्होंने कहा कि संस्थान के इतनी बड़ी संख्या में बच्चे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में क्वालीफाई किए है, यह अभूतपूर्व है. पिछले साल भी बड़ी संख्या में संस्थान के स्टूडेंट्स गेट परीक्षा के माध्यम से देश के टॉप कॉलेज में मास्टर करने के लिए क्वालीफाई किए थे. कहा कि गेट परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पीएसयू में भी नौकरी मिलती है. साथ ही गेट के स्कोर पर ही देश के सभी संस्थान से स्टूडेंट्स एमटेक करते हैं.

— समृद्धि का रैंक 1572एसआईटी के मिडिया इंचार्ज डॉ आशीष कुमार ने भी सफल स्टूडेंट्स को बधाई दी है. कहा कि हर साल संस्थान से दर्जनों स्टूडेंट्स गेट परीक्षा क्वालीफाई करते है. बताया कि सफल स्टूडेंट्स कुमारी समृद्धि का पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 1572 है. गौरतलब है कि यह परीक्षा देश के पुराने सात आईआईटी क्रमश: बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास , गुवाहाटी, रुड़की, खड़गपुर व कानपुर एवं आईसीएससी बेंगलूर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आयोजित करते हैं. इस साल 2025 में आईआईटी रूड़की के नेतृत्व में गेट परीक्षा हुई थी. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है