हादसे को आमंत्रण दे रहा 11 हजार वोल्ट का नंगा तार
शहर के वार्ड नंबर 23 खिलाफतबाग मोहल्ले की सड़क पर 11 हजार वोल्ट का नंगा तार हादसे को आमंत्रण दे रहा है.
सीतामढ़ी. शहर के वार्ड नंबर 23 खिलाफतबाग मोहल्ले की सड़क पर 11 हजार वोल्ट का नंगा तार हादसे को आमंत्रण दे रहा है. मामले को लेकर स्थानीय सद्दाम हुसैन के द्वारा भी बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गयी थी, जिसके बाद सर्वेयर ने स्थल निरीक्षण भी किया. बावजूद तार को ऊंचा करने या हटाने को लेकर कोई करवाई नहीं की गयी, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. गुरुवार को विभाग के द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न होता देख स्थानीय मोहल्लेवासियों का गुस्सा भड़क उठा. मोहल्लेवासियों ने विभाग की कार्यशैली को लेकर सड़क पर उतरकर गुस्से का इजहार किया. लोगों ने अपने हाथ उठा कर बताया कि स्थिति यह है कि किसी भी वक्त जर्जर तार की चपेट में कोई भी आ सकता है. सद्दाम ने बताया कि साथ स्थानीय जेइ से जब इस संबंध में पुनः शिकायत की गयी तो उन्होंने बताया कि एजेंसी के लोग सामान न होने की बात कह रहे हैं. जबकि मुस्लिम बहुल इलाका होने और रमजान का महीना चलने के कारण अहले सुबह सेहरी से लेकर देर रात तक लोगों की चहलकदमी बनी रहती है. इतना ही नहीं बगल में ही मस्जिद है, जहां प्रतिदिन इसी सड़क होकर बड़ी संख्या में लोग नमाज़ पढ़ने जाते हैं. ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ शहरी क्षेत्र मुकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द तार को ठीक करने को लेकर आदेश दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
