गाड़ी से गिरते ही अज्ञात वाहन ने कुचला कांवरिया का सिर, देवघर से जलाभिषेक कर लौट रहा था युवक

Bihar News: शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खखरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक कांवड़िया को कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है.

Bihar News: शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर खखरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक कांवड़िया को कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही कुसुंभा थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.

राजगीर की तरफ जा रहा था कांवरिया

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक देवघर से शिवलिंग पर जलाभिषेक करके वापस घर लौट रहा था. वह किसी कांवड़िया वाहन से इस मुख्य सड़क मार्ग से होकर राजगीर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान वह तेज गति में आगे बढ़ रहे कांवड़िया वाहन अचानक नीचे सड़क पर गिर गया. जानकारी मिली है कि घटना के दौरान अन्य कांवड़िया वाहन पर सो रहे थे.

नहीं हो पाई मृतक की पहचान

उन्होंने कहा कि कांवड़िया जैसे ही सड़क पर गिरा वैसे ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. इस हादसे उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिर कुचल जाने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के करीब होगी.

अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा शव

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के पास से गांजे की कुछ पुड़िया भी बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव की पहचान के लिए अगले 72 घंटों तक उसे सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक कांवड़िया नारंगी रंग की गंजी और हाफ पेंट पहने हुए है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब इनकी आय दोगुनी करेगी राज्य सरकार, मंत्री ने किया एलान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >