बिहार में पति ने ही पत्नी का कर लिया अपहरण, पुलिस ने खोज निकाला तो हुआ बड़ा खुलासा

Bihar News: बिहार में पति ही अपनी पत्नी के अपहरण का साजिशकर्ता निकला. पत्नी गवाही देने कोर्ट के गेट तक पहुंची और एक लग्जरी गाड़ी से उसके पति ने ही जबरन उसका अपहरण कर लिया. पुलिस ने युवती को बरामद किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 27, 2025 7:18 PM

बिहार के शेखपुरा में एक युवती के अपहरण केस को पुलिस ने सॉल्व कर लिया है. युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया. अपहरण मामले में युवती के पति को ही गिरफ्तार किया गया है. जिस कार से युवती का अपहरण किया गया उसके ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पति ने पत्नी को कोर्ट के मेन गेट के पास से ही अगवा कर लिया था.

कोर्ट के मेन गेट के पास से हुआ था अपहरण

सिविल कोर्ट शेखपुरा के मुख्य गेट के पास से मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवती का अपहरण दिनदहाड़े कर लिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और युवती को जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सरसा गांव से बरामद किया. युवती का अपहरण करने वाले योगेन्द्र कुमार उर्फ योगी कुमार और कार ड्राइवर शिवकुमार केवट हंसापुर करंडे को गिरफ्तार किया गया. जबकि घटना में इस्तेमाल किए गए एक्सयूवी कार को बरामद करके पुलिस ने जब्त कर लिया.

ALSO READ: यूपी के कानपुर से बिहार पहुंचता है कारतूस का खेप, मौत के सामान का ‘सेंटर प्वाइंट’ बना है यह जिला…

पति ने ही पत्नी को करवा लिया अगवा

युवती और अपहरण करने वालों को पुलिस निगरानी में जमुई से शेखपुरा लाया गया. आरोपी अपहर्ता और कार चालक को जेल भेज दिया गया. आरोपी अपहर्ता युवती का पति बताया गया है. जिसके खिलाफ बरामद जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारी गांव निवासी युवती के पिता के द्वारा नगर थाना में मंगलवार को अपहरण का केस दर्ज कराया गया था.

तलाक का चल रहा था केस, कोर्ट पहुंची थी युवती

केस की जांच कर रहे पदाधिकारी जय कुमार यादव ने बताया कि बरामद युवती की शादी वर्ष 2021 में इसी जिला के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत आस्थावा गांव निवासी फगू महतो के पुत्र योगेंद्र कुमार उर्फ योगी के साथ हुई थी. शादी के बाद पति विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा. जिससे परेशान होकर उसने पति से तलाक के लिए स्थानीय सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

लग्जरी कार से कर लिया था अपहरण

मंगलवार को कोर्ट में युवती की गवाही थी. कोर्ट में हाजिर होने वह अपने मायके से अकेली पहुंची थी. कोर्ट के मुख्य गेट पर पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए गिरफ्तार आरोपी ने अन्य सहयोगी बदमाशों के साथ लग्जरी कार पर युवती को जबरन बैठा लिया और अपने साथ अगवा करके ले भागे थे. पुलिस ने युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया है.