Bihar Crime: तेज रफ्तार हाईवा ने मजदूर को कुचला, नाराज ग्रामीणों ने फूंका ट्रक

Bihar Crime: बिहार के शेखपुरा जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे हाईवा ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.

By Rani Thakur | July 10, 2025 3:53 PM

Bihar Crime: बिहार के शेखपुरा जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे हाईवा ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया. इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.

मजदूरी के लिए घर से निकला था व्यक्ति

जानकारी मिली है कि यह घटना शेखपुरा-ससबहना मुख्य मार्ग पर मनकौल गांव के निकट की है. मृतक की पहचान अरियरी थाना इलाके के मनकौल निवासी राजकुमार महतो (50) के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार महतो मजदूरी के लिए शेखपुरा जा रहे थे, उसी दौरान तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें धक्का मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने ट्रक को लगाई आग

इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही ट्रक में आग के हवाले कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर शेखपुरा-ससबहना मार्ग को जाम कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन घंटे तक रहा जाम

जानकारी मिली है कि लगभग तीन घंटे तक सड़क पूरी तरह से जाम रही. खबर मिलते ही अरियरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद एसडीओ राहुल कुमार सिंह और एसपी डॉ. राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

इसे भी पढ़ें: सुलतानगंज में कल होगा श्रावणी मेला का उद्घाटन, बाबाधाम जाने लगा काँवरियों का जत्था