अधिकारी ने लिया जायजा

मुहिम. शहर के तीन वेंडिंग जोनों में लगेंगी फुटपाथी दुकानें शेखपुरा : शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान के बाद फुटपाथ कारोबारियों के समक्ष बेरोजगारी की स्थिति विकराल हाेने लगी है. फुटपाथी दुकान चलाने के लिए स्थान के अभाव में कारोबारी पिछले एक पखवारे से अपना कारोबार ठप कर रखा है. इस स्थिति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 12:30 AM

मुहिम. शहर के तीन वेंडिंग जोनों में लगेंगी फुटपाथी दुकानें

शेखपुरा : शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान के बाद फुटपाथ कारोबारियों के समक्ष बेरोजगारी की स्थिति विकराल हाेने लगी है. फुटपाथी दुकान चलाने के लिए स्थान के अभाव में कारोबारी पिछले एक पखवारे से अपना कारोबार ठप कर रखा है. इस स्थिति को लेकर पिछले दिनों हुए आंदोलनों के बाद जब खुद फुटपाथियों ने अधिकारियों के समक्ष स्थान चिह्नित करने को लेकर प्रस्ताव रखा. तब जिलाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद ने भी वेंडिंग जोन के लिए कार्रवाई तेज कर दी. इस दिशा में शेखपुरा शहर को तीन वेंडिंग जोन में बांटा गया है. इसके तहत शहर के चांदनी चौक से
लेकर कटरा बाजार के लिए कटरा चौक स्थित सब्जी मंडी को पहले से ही वेंडिंग जोन के रूप में विकसित कर वहां फुटपाथियों को व्यवस्थित करने की कार्यवाही की जा रही है. इसके बाद शहर के दल्लू चौक पर नगर परिषद की दुकानों के पीछे खाली पड़े गड्ढों में तब्दील सरकारी जमीन की भराई कर वहां फुटपाथियों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई की जा रही है. उसके गिरिहिंडा बाजार में वेंडिंग जोन के लिए जमीन संबंधित प्रतिवेदन की मांग अंचलाधिकारी से की गयी है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से अंचल प्रशासन के द्वारा भूमि संबंधित प्रस्ताव नहीं मिलने के कारण वेंडिंग जोन चिह्नित करने की कार्यवाही अभी लंबित है. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार ने शहर के दल्लू चौक पर वेंडिंग जोन की तैयारी का जायजा लेते हुए का के एक सप्ताह के अंदर इस स्थान पर फुटपाथियों को व्यवस्थित कर दिया जाएगा.
इसके लिए नगर विकास विभाग को भी वेंडिंग जोन के रुप में विकसित करने का प्रस्ताव भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version