मामले में तीन नामजद, एक गिरफ्तार
शेखोपुरसराय : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के बरबीघा सड़क मार्ग स्थित सीताराम पुर गांव के समीप घात लगाये बदमाशों ने प्रखंड के ओनामा मुखिया की बोलरो गाड़ी को रोककर हमला बोल दिया. घटना के दौरान मुखिया अभिमन्यु सिंह के बजाय उनके भाई नीरज कुमार गाड़ी में मौजूद थे. बदमाश मुखिया की हत्या करने की मंशा से उन्हें ढूंढ रहे थे. इस दौरान बदमाशों के द्वारा गाली गलौज और गोलीबारी की घटना के बाद मुखिया के भाई इसी प्रकार जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से आरोपित बरबीघा के रामपुर सिंडाय गांव निवासी विकास कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना को लेकर पीड़ित ने शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पंचायत के पूर्व मुखिया भोला सिंह के पुत्र सुभाष कुमार एवं रामपुर सिंडाय निवासी सूरज कुमार, मोनी कुमार के अलावे अज्ञात तीन चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल साह ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि यह घटना तब घटी जब मुखिया के भाई बरबीघा से चलकर वापस अपना गांव लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने उनके गाड़ी के आगे ट्रक और बाइक खड़े कर रस्ते को अवरूद्ध कर पहले मुखिया को तलाश किया. गाड़ी में मुखिया के बजाय उनके भाई को देख कर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. घटना में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. थानेदार थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सकता है. इधर घटना को लेकर स्थानीय सूत्रों की माने तो यह घटना आपसी रंजिश की है.
जिसे राजनीतिक रंग देने के लिए अंजाम दिया दिया गया है.