हजरत मखदूम शाह के उर्स मेले में जुटे हजारों जायरीन
शेखपुरा : शहर की बड़ी दरगाह में स्थित जलाल मनेरी साहेब के मजार पर 614 वां सालाना उर्स मेले का एक बार फिर आयोजन किया गया. इस आयोजन में शेखपुरा शहर के अलावे बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल से अपनी मुरादों को लेकर हजारों की संख्या में जायरीन यहां जुट कर धार्मिक खानकाह में […]
शेखपुरा : शहर की बड़ी दरगाह में स्थित जलाल मनेरी साहेब के मजार पर 614 वां सालाना उर्स मेले का एक बार फिर आयोजन किया गया. इस आयोजन में शेखपुरा शहर के अलावे बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल से अपनी मुरादों को लेकर हजारों की संख्या में जायरीन यहां जुट कर धार्मिक खानकाह में हिस्सा लिया. सालाना उर्स को लेकर बड़ी तायदाद में जुटे लोगों ने शाह साहेब के मजार पर अपना माथा टेक कर दुआएं मांगी. इसके साथ ही इस उर्स मेले में अपनी मन्नतों को लेकर मजार पर चादरपोशी की. पौराणिक परंपरा के अनुरूप लोगों ने बड़ी दरगाह स्थित शाह साहेब के मजार पर कुरानखानी से उर्स मेले की शुरुआत हुई.
इस मजार मर लोग संतान की प्राप्ति से लेकर बीमारियों और दुखों से निजात पाने की मन्नतें मांगीं. जबकि मन्नतें पूरी होने पर भी बड़ी तायदाद में जायरीनों ने अपना माथा टेका.
ढोल-बाजे और साज- सज्जा से दरगाह पर पहुंचे जायरीनों को वहां स्थानीय स्तर पर तैयारी की सुविधा का लाभ दिया. उर्स मेले की तैयारी को लेकर यहां बड़ी तादाद में जुटे जायरीनों ने दो दिवसीय उर्स मेले में जम कर सुविधाओं का लुत्फ उठाया. समाजसेवी मो मुमताज ने बताया कि उर्स मेले में जायरीनों को कोई असुविधा नहीं हो. इसके लिए पूरी व्यवस्था के साथ तैयारी की गयी है.
