भूमि सुधार में लंबित पड़ रहे विवादों के मामले

शेखपुरा : जिले में भूमि विवादों के मामले में डीसीएलआर कोर्ट में लंबित मामलों की कतार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने असंतोष जाहिर किया है.... मौके पर अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार एवं डीसीएलआर वीरेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार न्यायालय में 153 मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

शेखपुरा : जिले में भूमि विवादों के मामले में डीसीएलआर कोर्ट में लंबित मामलों की कतार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने असंतोष जाहिर किया है.

मौके पर अनुमंडलाधिकारी सुबोध कुमार एवं डीसीएलआर वीरेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार न्यायालय में 153 मामले की सुनवाई जारी पाया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद अधिनियमों के तहत 90 दिनों के अंदर निबटारा कर विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने की सख्त हिदायत दी गयी.