एक साथ दो सहेलियां अपने-अपने प्रेमी संग फरार

शेखपुरा : सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिरारी गांव से एक ही साथ दो सहेलियां अपने–अपने प्रेमी संग फरार हो गयी, जिसमें एक नवमीं कक्षा की छात्र बतायी जाती है, जबकि दूसरी की शादी हाल ही में डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी.... इस मामले में दोनों लड़कियों के अभिभावकों ने मामला दर्ज कराते हुए नवादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2013 1:57 AM

शेखपुरा : सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिरारी गांव से एक ही साथ दो सहेलियां अपनेअपने प्रेमी संग फरार हो गयी, जिसमें एक नवमीं कक्षा की छात्र बतायी जाती है, जबकि दूसरी की शादी हाल ही में डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी.


इस
मामले में दोनों लड़कियों के अभिभावकों ने मामला दर्ज कराते हुए नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत माहपुर छवई गांव निवासी युवक मुकेश कुमार एवं चंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों सहेलियों का घर आमनेसामने है एवं आरोपी युवकों में एक नाबालिग छात्र का ही दूर का रिश्तेदार था, जो अपने दोस्त के साथ अक्सर सिरारी गांव आताजाता था.

इसी क्रम में दोनों युवकों का प्रेम संबंध दोनों युवतियों के साथ हो गया. उन्होंने बताया कि फरार होने से पूर्व घर के मोबाइल पर कई मिस्ड कॉल आये एवं उसके पश्चात दोनों सहेलियां घर से निकल गयी एवं सिरारी बाजार में अपनेअपने गहनों को गिरवी रख फरार हो गयी. परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के पश्चात लड़कियों की बरामदगी के लिए पुलिस अभियान में जुट गयी है.