अपहृत ऑटोचालक को बदमाशों ने छोड़ा, छानबीन
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ले से भूमि विवाद को लेकर अपहृत 22 वर्षीय ऑटो चालक धर्मेंद्र यादव को बरामद कर लिया गया. गौरतलब है कि करीब छह दिन पूर्व उसका अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी बरामदगी को लेकर छानबीन कर रही थी. इसके साथ ही कई संदिग्ध […]
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ले से भूमि विवाद को लेकर अपहृत 22 वर्षीय ऑटो चालक धर्मेंद्र यादव को बरामद कर लिया गया. गौरतलब है कि करीब छह दिन पूर्व उसका अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी बरामदगी को लेकर छानबीन कर रही थी. इसके साथ ही कई संदिग्ध परिजनों पर भी दबिश बनाये हुए थी.
इसी क्रम में उसे शेखोपुरसराय चौक के समीप से बीती रात्रि बरामद किया गया. हालांकि बरामदगी की इस घटना को लेकर पुलिस प्रथम दृष्टया अपहरण को संदिग्ध मान रही है. बरामदगी के पश्चात उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु युवक के शरीर पर कहीं भी गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं. बरामदगी के पश्चात युवक ने पुलिस के समक्ष बताया कि अपहरणकर्ता उसे शेखोपुरसराय चौक के समीप छोड़कर भाग निकले.
गौरतलब है कि युवक के अपहरण की घटना को लेकर उसकी मां ललिता देवी के द्वारा अपने ही देवर व अपहृत के चाचा मोहन यादव, रामविलास यादव एवं अन्य रिश्तेदार मनीष कुमार, महेश कुमार, राजेश कुमार, चंचल देवी, माया देवी के अलावे दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी दयाशंकर ने बताया कि अपहरण की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, गहराई से छानबीन की जा रही है.
उन्होंने बताया कि युवक का बयान कोर्ट में कराया जायेगा.
जालसाजी के मामले में एक गिरफ्तार
शेखपुरा. नगर थाना पुलिस ने पथरेटा गांव में छापेमारी कर जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपित सतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक दिनेश सिंह का पुत्र बताया गया है. जालसाजी कर जमीन रजिस्ट्री किये जाने से संबंधित एक मामला नगर थाने में दर्ज करायी गयी थी. कांड में इसकी तलाश पुलिस और कोर्ट को थी. इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
