नवाचार से शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन लाने पर दिया जोर

शेखपुरा : शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार से सकारात्मक परिवर्तन लाने को लेकर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री अरविंद संस्थान द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद के तत्वावधान में राज्य भर में चलाये जा रहे इस महाभियान से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने में सफलता मिली है. इस महाभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 4:37 AM

शेखपुरा : शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार से सकारात्मक परिवर्तन लाने को लेकर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री अरविंद संस्थान द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद के तत्वावधान में राज्य भर में चलाये जा रहे इस महाभियान से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने में सफलता मिली है. इस महाभियान के वर्ग कक्ष का स्वरूप ही बदल गया है.

स्कूली बच्चे अब केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहे. इस सोच को यहां भी प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए स्थानीय अभ्यास मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. यहां शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार को लेकर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर राम, डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह सहित शिक्षा विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ जिले भर के विभिन्न विद्यालय के 250 से ज्यादा शिक्षक शामिल हुए. श्री अरविंद सोसाइटी के राज्य समन्वयक पुजेंद्र ने बताया कि संस्था का रूपांतर कार्यक्रम देश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति लाने का प्रयास में लगी हुई है. शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार एक ऐसा मंच है, जो शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए है.
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सुजीत कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रशिक्षक शशांक शेखर, संभाग प्रभारी सुधीर मोहन, पंकज कुमार आदि भी सक्रिय थे.