एक माह में वार्ड तीन के हर घर में पहुंचेगा नल का जल
शेखपुरा : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में जलापूर्ति जैसे बुनियादी योजना के अभाव में परेशानी का सामना कर रहे आबादी को जल्द ही राहत मिल सकेगी. इसके लिए नगर पर्षद के द्वारा लगभग 34 लाख की वृहद जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है. इस योजना के तहत बोरिंग का […]
शेखपुरा : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में जलापूर्ति जैसे बुनियादी योजना के अभाव में परेशानी का सामना कर रहे आबादी को जल्द ही राहत मिल सकेगी. इसके लिए नगर पर्षद के द्वारा लगभग 34 लाख की वृहद जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है. इस योजना के तहत बोरिंग का कार्य पूर्ण करते हुए पाइप लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है.
विभागीय सूत्रों के मुताबिक वार्ड नंबर 3 में जलापूर्ति योजना बहाल करने के लिए 29.94 लाख की लागत से बोरिंग पाइपलाइन के साथ हर घर नल का जल कलेक्शन किया जायेगा. जबकि, टंकी एवं अगले पांच साल तक योजना का रखरखाव के लिए भी काम किया जायेगा.
पेयजलापूर्ति से मिलेगा लाभ
नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में पहली बार करीब 15 वर्ष पूर्व सीपीआइ के पूर्व नेता जितेंद्र नाथ एवं एमएलसी बद्री नारायण लाल की पहल से बोरिंग करा कर मोहल्ले में पानी आपूर्ति की व्यवस्था बहाल की गयी थी. लेकिन जल स्तर नीचे जाने और वार्ड में जनसंख्या विस्तार के कारण पेयजल की व्यवस्था को भी विस्तार रूप दिया जा रहा है.
इसी योजना के तहत नगर प्रशासन के द्वारा नयी जलापूर्ति योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस महत्वाकांक्षी योजना से वार्ड के लगभग ढाई सौ घरों में नियमित रूप से जलापूर्ति बहाल हो सकेगी. इधर, घरों में नल का जल पहुंचने का आस लगाये लोगों में खुशी देखी जा रही है.
टंकी से होगी जलापूर्ति
शहर के वार्ड नंबर 3 में जलापूर्ति के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर दरवेशपुर बधार में बोरिंग किया गया था. स्थानीय पार्षद विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त बोरिंग में 80 फुट बालू मिलने के कारण पानी के बेहतर जल स्रोत की संभावना जताई जा रही है.
वार्ड में जलापूर्ति बहाल करने के लिए पाइप लाइन के बाद खांडपर स्थित बिस्कोमान भवन के समीप अथवा महतो कुआं के समीप टंकी निर्माण के लिए स्थल चयन करने की प्रक्रिया की जा रही है. पानी आपूर्ति के लिए टंकी निर्माण के एक माह बाद बाढ़ के ढाई सौ घरों में जलापूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी.
