शेखपुरा : ट्रेन पर पथराव, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

शेखपुरा : किऊल-गया रेलखंड के करीहो लछना गांव के पास गया की ओर से आ रही किऊल-गया पैसेंजर मेमो ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इसमें अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव निवासी व कारू महतो के पुत्र धीरज कुमार की दाहिनी आंख में चोट लगी है़ युवक कराटे का राष्ट्रीय खिलाड़ी है. युवक मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 9:48 AM

शेखपुरा : किऊल-गया रेलखंड के करीहो लछना गांव के पास गया की ओर से आ रही किऊल-गया पैसेंजर मेमो ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इसमें अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव निवासी व कारू महतो के पुत्र धीरज कुमार की दाहिनी आंख में चोट लगी है़ युवक कराटे का राष्ट्रीय खिलाड़ी है. युवक मंगलवार को झारखंड के गढ़वा में आयोजित विंटर कराटे गेम खेल कर वापस लौट रहा था. मंगलवार की दोपहर बाद हुई पथराव की इस घटना में ट्रेन के विभिन्न बोगियों में सवार आधा दर्जन से अधिक महिला यात्री भी जख्मी हो गयीं.