अटल जी की जयंती पर भाजपाइयों ने मरीजों के बीच बांटे फल
शेखपुरा : मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया.... इस अवसर पर बीजेपी के नये जिला अध्यक्ष दारो बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, राजेंद्र गुप्ता, पार्टी […]
शेखपुरा : मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया.
इस अवसर पर बीजेपी के नये जिला अध्यक्ष दारो बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, राजेंद्र गुप्ता, पार्टी के जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा, गौरव कुमार, सुमित कश्यप, मोहन सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल सिंह, पंकज गुप्ता एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
सबसे पहले पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प दुहराया गया. बाद में सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचकर विभिन्न मरीजों के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर इलाजरत मरीजों के बीच फलों का वितरण किया.
20 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन : शेखपुरा. 20 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. शेखपुरा सदर अस्पताल में यह ऑपरेशन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि डॉक्टर बरखा सोलंकी और सुनील कुमार के द्वारा 20 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. इस दौरान उनके साथ कंपाउंडर राजू कुमार एवं नर्स ज्योति कुमारी तथा सुमिता कुमारी मौजूद रहे.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में शेखपुरा जिले के आसपास के जिले के बीच मरीज पहुंचे थे. ऑपरेशन के बाद उन सभी को लेंस और चश्मा भी मुफ्त में वितरित किया गया.
