बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेल जरूरी

शेखपुरा : शहर के शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार एवं प्राचार्य जी अजया ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:06 AM

शेखपुरा : शहर के शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. विद्यालय के निदेशक राहुल कुमार एवं प्राचार्य जी अजया ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है.

शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलाओं एवं खेल के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में कटिबद्ध है. समारोहपूर्वक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
मौके पर मौजूद शिक्षकों में अशोक कुमार, पुलकेश मंडल, विनोद कुमार पासवान, नीरज कुमार समेत अन्य ने भी बच्चों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रेरित किया. इस दौरान बैडमिंटन, लांग, हाइ जंप, क्रिकेट, दौड़ समेत कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. निदेशक ने बताया कि इन प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.