सात फरवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

शेखपुरा : चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में अगले साल सात फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया है. जिला निर्वाचन शाखा द्वारा प्रकाशित प्रारूप पर दावा आपत्ति मांगा गया है. दावा-आपत्ति लेने का काम 20 जनवरी बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 6:21 AM

शेखपुरा : चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में अगले साल सात फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया है. जिला निर्वाचन शाखा द्वारा प्रकाशित प्रारूप पर दावा आपत्ति मांगा गया है. दावा-आपत्ति लेने का काम 20 जनवरी बुधवार तक किया जायेगा. उसके बाद 27 जनवरी तक इसका निबटारा कर दिया जायेगा.

इस कार्य को प्रभावी और नियत समय पर संपन्न करने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी राजनीतिक पार्टी, मीडिया कर्मी के साथ मतदाता सूची निबंधक और सहायक निबंधक सहित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर उपस्थित थे.
सभी से अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक 18 वर्ष की आयु पूरा कर लेने वालों का नाम जुड़वाने की अपील की गयी. बैठक में महिला और दिव्यांग मतदाता के नाम जुड़वाने में विशेष रुचि लेने को कहा गया. बैठक में बताया गया कि जिले में जनसंख्या के स्त्री-पुरुष लिंगानुपात के अनुरूप मतदाता सूची में महिला की संख्या कम है. यहां जनगणना में जहां लिंगानुपात 930 है जबकि मतदाता सूची में यह 900 पर ही अटक गया है.
जिला निर्वाचन शाखा द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप के अनुसार जिले में कुल मतदाता की संख्या 4,59,903 है, जिसमें शेखपुरा विधानसभा में 2,44,128 है. बैठक में जानकारी दी गयी कि इस दौरान केवल योग्यता रखने वाले स्त्री-पुरुष के नाम ही नहीं जोड़े जायेंगे. अपितु नाम में त्रुटियों को दूर भी किया जायेगा. साथ ही मृत या क्षेत्र से बाहर रह रहे मतदाता का नाम हटाया भी जा सकेगा.