प्रखंड के तीन गांवों को अब तक नहीं मिल सका लाभ

शेखोपुरसराय : प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां आवागमन की सुविधा से लोग आज भी महरूम है. लोग खेत की पगडंडी पर चलकर अपने घर और प्रखंड मुख्यालय आया- जाया करते हैं. इस संबंध में पहाड़िया, प्रेमचंद्र बीघा एवं नीरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 7:07 AM

शेखोपुरसराय : प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां आवागमन की सुविधा से लोग आज भी महरूम है. लोग खेत की पगडंडी पर चलकर अपने घर और प्रखंड मुख्यालय आया- जाया करते हैं. इस संबंध में पहाड़िया, प्रेमचंद्र बीघा एवं नीरपुर के ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है.

सड़क के अभाव में गांव के लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शेखोपुरसराय प्रखंड के नीरपुर जो पश्चिमी छोर पर बसा गांव के लोगों को खेत की पगडंडी पर आकर बाजार या प्रखंड का काम करते हैं.
वहीं गांव के छात्र-छात्राएं डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पांची गांव पढ़ने जाते हैं. वही हाल प्रेमचंद्र बीघा का भी है. जहां तक आवागमन के लिए सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो पहाड़िया गांव में भी आने-जाने लिए पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. पहाड़िया गांव के शब्बीर, सतीश, मुस्तकीम जावेद खां, गुड्डू समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर प्रखंड मुख्यालय है.
प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए सात किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है. अगर सड़क मार्ग की सुविधा होती तो प्रखंड मुख्यालय जाने में गांव से पांच मिनट का समय लगता, लेकिन सड़क नहीं रहने के कारण सात किलोमीटर घूमकर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. यह स्थिति परेशानी का सबब बन गया है.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगा कर सड़क की निर्माण की मांग की है. इधर जिला पर्षद अध्यक्षा निर्मला सिंह ने बताया कि इन गांव के सड़कों के निर्माण को लेकर आरडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया था. पत्र के आलोक में विभाग ने डीपीआर तैयार कर कार्रवाई में जुट गयी है.