धूमधाम से मनायी गयी गीता जयंती

शेखपुरा : जिले में रविवार धूमधाम के साथ गीता जयंती मनायी गयी. आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के रणक्षेत्र कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. पांच हजार से भी ज्यादा पहले की इस आस्था से जुड़े इस अवसर पर लोगों ने श्रीमद‍्भागवत गीता महाग्रंथ का पाठ किया. इसी प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 8:56 AM

शेखपुरा : जिले में रविवार धूमधाम के साथ गीता जयंती मनायी गयी. आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के रणक्षेत्र कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. पांच हजार से भी ज्यादा पहले की इस आस्था से जुड़े इस अवसर पर लोगों ने श्रीमद‍्भागवत गीता महाग्रंथ का पाठ किया. इसी प्रकार का कार्यक्रम जिले के सिरारी ओपी अंतर्गत भदौस गांव में आयोजित किया गया. यहां बड़ी संख्या में लोगों ने गीता का सामवेद स्वर में पाठ किया.

इस अवसर पर बताया गया कि श्रीमद‍्भागवत गीता हिंदू धर्म ग्रंथों का सार है. इनमें भक्ति, ज्ञान, राजयोग सहित सभी आध्यात्मिक तत्वों का समावेश है. श्रीमद‍्भागवत गीता के पाठ और उसमें बताये तथ्यों को आत्मसात करने के बाद प्राणी मात्र को मोक्ष की प्राप्ति संभव है. सभी हिंदू धर्म के मानने वाले को श्रीमद‍्भागवत गीता का पाठ नित्य करना चाहिए. प्रत्येक हिंदू धर्मावलंबी के घर में श्रीमद‍्भागवत गीता रखना चाहिए.