दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत चार गंभीर, पीएमसीएच किया रेफर
शेखपुरा : गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं चार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हादसा शेखपुरा शहर के बाइपास रोड स्थित मेहुस मोड़ के समीप हुआ.... इस घटना में मृतक शेखपुरा प्रखंड के टोठीया मोड़ निवासी लखन विंद […]
शेखपुरा : गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं चार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हादसा शेखपुरा शहर के बाइपास रोड स्थित मेहुस मोड़ के समीप हुआ.
इस घटना में मृतक शेखपुरा प्रखंड के टोठीया मोड़ निवासी लखन विंद का पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है. जबकि, मृतक की ही बाइक पर सवार उसी गांव के रामस्वरूप बिंद का पुत्र कुणाल कुमार, रामाशीष महतो का पुत्र बबलू कुमार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार हथियावां गांव के अशोक सिंह का पुत्र राहुल कुमार, संजय सिंह का पुत्र पुष्पराज स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को स्थानीय लोगों और टाउन थाना पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर अवस्था में उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. शाम करीब 7:00 बजे हुई इस घटना के बाद घायलों को जब सदर अस्पताल लाया गया तब वहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं होने की स्थिति में परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया.
इस दौरान वहां अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के साथ नोकझोंक भी हुई. इस दौरान सदर अस्पताल के अंदर अफरातफरी की स्थिति मच गयी. आक्रोशित लोगों ने वहां लगे सूचना पट को भी उखाड़ दिया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद सदर अस्पताल में करीब आधा घंटे बाद चिकित्सक मौके पर पहुंचे और उपचार के नाम पर खानापूर्ति की.
उन्होंने बताया कि चिकित्सक जख्मी को भी मृत बता दिया, बाद में उक्त मरीज का जीवित होने की स्थिति में हो-हंगामे के बाद उपचार शुरू किया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बरबीघा विधायक सुदर्शन सिंह, जदयू नेता साकेत सिंह, समाजसेवी सियाराम सिंह ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया और गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को सरकारी एवं निजी एंबुलेंस के जरिये उपचार के लिए पटना रवाना किया. मौके पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दिशा बदल रहे चरपहिया वाहन से बिगड़ा बाइकचालकों का नियंत्रण
टाउन थाने के बाइपास स्थित मेहुस मोड़ के समीप दिशा बदल रहे चार पहिया वाहन के कारण दो बाइकों का नियंत्रण बिगड़ने से हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में शामिल दोनों बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से आ रहे थे. इसी दौरान एक चार पहिया वाहन ने उस मोड़ के समीप दिशा बदल दिया.
शेखपुरा से हथियावां की ओर लौट रहे बाइक सवार अचानक तेज रफ्तार होने की स्थिति में चार पहिया वाहन से टक्कर होने से तो बच गये, लेकिन सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक से टक्कर हो गयी, जिस पर तीन लोग सवार थे. इस घटना में दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं और सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इमरजेंसी में बेड के लिए परिजनों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
सदर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे सड़क दुर्घटना में जख्मी युवकों को इमरजेंसी में बेड के लिए भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरजेंसी वार्ड में जेनरल मरीजों को भी रखा जाता है.
सदर अस्पताल स्पेशल वार्ड होने के बाद भी बुजुर्ग मरीजों को इमरजेंसी में ही रखा जाता है. ऐसी परिस्थिति में आये दिन आपातकालीन के दौरान पीड़ितों को जैसे तैसे उपचार कराने की व्यवस्था बनी रहती है. गुरुवार को भी सड़क हादसे के दौरान पांचों घायलों को समुचित उपचार के लिए न तो बेड मिल सका और न ही रेफर करने के बाद सभी मरीजों को एंबुलेंस मुहैया कराया जा सका.
