मेगा स्वास्थ्य सह विकास शिविर में कम उपस्थिति पर डीएम नाराज

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने चेवाड़ा प्रखंड के लहना ग्राम पंचायत में आयोजित मेगा स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास शिविर के आयोजन में कम लोगों की भागीदारी को गंभीरता से लिया है. डीएम ने इसे लापरवाही बताया.... उन्होंने कथित लापरवाही बरतने को लेकर चेवाड़ा बीडीओ सुनील कुमार सिंह एवं पीएचसी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 7:13 AM

शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने चेवाड़ा प्रखंड के लहना ग्राम पंचायत में आयोजित मेगा स्वास्थ्य एवं ग्राम विकास शिविर के आयोजन में कम लोगों की भागीदारी को गंभीरता से लिया है. डीएम ने इसे लापरवाही बताया.

उन्होंने कथित लापरवाही बरतने को लेकर चेवाड़ा बीडीओ सुनील कुमार सिंह एवं पीएचसी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. पहले से तय लहना स्कूल में आयोजित शिविर में कम संख्या में लोगों के दिखायी देने के कारण डीएम भड़क उठी.
शिविर में स्वास्थ्य जांच एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए कम लोगों आने को लेकर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. सरकारी सूत्रों ने बताया कि डीएम के अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम में 20 नवंबर को इस शिविर का आयोजन पूर्व से निर्धारित था. शिविर में इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, स्वास्थ्य जांच, पेंशन आदि जैसे मामलों का ऑन स्पॉट निबटारा किया जाता है.
किंतु बीडीओ एवं पीएचसी प्रभारी द्वारा शिविर आयोजन होने के प्रचार-प्रसार में कोई अभिरुचि नहीं दिखायी गयी और न ही किसी को जानकारी दी गयी, जिसके चलते कम संख्या में लोग पहुंचे. बीडीओ द्वारा बाद में डीएम के समक्ष आयोजन को लेकर अल्प समय होने का बहाना बनाया गया. किंतु डीएम ने दोनों अधिकारियों के कार्यकलाप पर कड़ा एतराज जताया और जवाब तलब करने का आदेश दिया.