राजस्व कर्मचारी की मनमानी के खिलाफ आप का धरना

बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को अंचल कार्यालय के समक्ष आम आदमी पार्टी के द्वारा अंचल कर्मी के द्वारा मनमानी रवैया एवं अवैध वसूली आदि का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.... पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व भी सीओ को ज्ञापन सौंपकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 6:55 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को अंचल कार्यालय के समक्ष आम आदमी पार्टी के द्वारा अंचल कर्मी के द्वारा मनमानी रवैया एवं अवैध वसूली आदि का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.

पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व भी सीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी के द्वारा जमीनी कागजात दाखिल खारिज एवं अन्य प्रमाण पत्रों को निर्गत करने के संबंध में अवैध वसूली की जानकारी मिलने पर उक्त कर्मी के खिलाफ सीओ से कार्रवाई की मांग की गयी थी.
धर्म उदय कुमार ने बताया कि सोमवार को पार्टी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के साथ पार्टी पदाधिकारियों एवं उनके समर्थकों के साथ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. जिलाधिकारी को इसके लिए फिर से लिखित ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर विपिन चंद्रवंशी, रामरतन महतो, विशेश्वर पासवान, मुकेश भारती आदि लोग मौजूद थे.