बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ रथ गांवों में हुआ रवाना

शेखपुरा : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ जन जागरूकता रथ सोमवार को गांवों की ओर रवाना किया गया. समाहरणालय में डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखा क्षेत्र में रवाना किया.... इस अवसर पर इस अभियान से जुड़े कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. रथ के माध्यम से बेटी पढ़ाओ, बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 6:54 AM

शेखपुरा : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ जन जागरूकता रथ सोमवार को गांवों की ओर रवाना किया गया. समाहरणालय में डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखा क्षेत्र में रवाना किया.

इस अवसर पर इस अभियान से जुड़े कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. रथ के माध्यम से बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना की जानकारी देने का काम करेगा. इसके साथ ही इन योजना का लाभ लेकर बेटी को परिवार में बोझ समझने के प्रवृत्ति को दूर करने और कम करने के बारे में जागरूक किया जायेगा. इस रथ के माध्यम से आम लोगों को दहेज उन्मूलन, बाल विवाह आदि कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
बताया गया कि बेटी के जन्म पर सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के अलावा उसके नाम पर डाकघर में रुपये जमा करने की योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम इस दौरान किया जायेगा. बेटी को स्कूलों में पढ़ाई के दौरान पुस्तक, पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना आदि के बारे में जानकारी देने का काम भी किया जायेगा. इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य सभी बेटियों को शिक्षित करना और उसे अपने पैरों पर खड़ा करना है.