पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
शेखपुरा : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए नौ दिसंबर को मतदान होगा. प्रथम चरण में जिले के तीन शेखपुरा, चेबाड़ा और घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के कार्यकाल पूरा करने वाले पैक्स का चुनाव किया जायेगा. तीनों प्रखंड के कुल 16 पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. शेष तीन प्रखंड के कुल […]
शेखपुरा : पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए नौ दिसंबर को मतदान होगा. प्रथम चरण में जिले के तीन शेखपुरा, चेबाड़ा और घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के कार्यकाल पूरा करने वाले पैक्स का चुनाव किया जायेगा. तीनों प्रखंड के कुल 16 पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. शेष तीन प्रखंड के कुल 23 पैक्स का चुनाव तीसरे चरण में 13 दिसंबर को होगा.
इसकी अधिसूचना बाद में जारी की जायेगी. एक और जहां प्रशासन इस तैयारी में जुटा है. वहीं चुनाव में किस्मत अजमा रहे लोगों भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अाधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चुनाव में कुल 22,4,24 सहकारी मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसमें सबसे ज्यादा 14,372 मतदाता सदर प्रखंड शेखपुरा क्षेत्र में हैं. चेबाड़ा के चार पैक्स में कुल 5,913 मतदाता और घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र में दो पैक्स के लिए 2,139 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दावा आपत्ति के बाद की समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी योग्य मतदाता का नाम प्रकाशित कर दिया गया है. शेष तीन प्रखंडों में मतदाता सूची पर दावा आपत्ति का काम चल रहा है. प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए अभ्यर्थी 26-28 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
इसमें पैक्स के एक अध्यक्ष के अलावा उसके कार्यकारणी के ग्यारह सदस्यों का निर्वाचन किया जायेगा. सामान्य वर्ग के अनारक्षित उम्मीदवारों को नामांकन के रूप में एक हजार रुपया का शुल्क देना होगा. जबकि सभी आरक्षित और सामान्य महिला को नामांकन के लिए 500 रुपया का शुल्क देना होगा. पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारणी के सदस्यों का नामांकन शुल्क बराबर ही रखा गया है. देसी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद
