फायरिंग कर भाग रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरबीघा (शेखपुरा) : फायरिंग करने के बाद सड़क पर भाग रहे हथियार से लैश युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास एक लोडेड देशी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.... बताया जाता है कि हथियार से लैश इस युवक को कुछ लोग खदेड़ रहे थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 2:25 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : फायरिंग करने के बाद सड़क पर भाग रहे हथियार से लैश युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास एक लोडेड देशी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

बताया जाता है कि हथियार से लैश इस युवक को कुछ लोग खदेड़ रहे थे और इसी दौरान युवक खेतों की ओर से भागता हुआ बरबीघा के मिशन चौक के समीप मुख्य सड़क पर पहुंचा. इसी क्रम में शोरगुल की आवाज सुनकर मिशन ओपी की पुलिस भी वहां पहुंची और युवक को पकड़ा. ओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हथियार मिलने के पश्चात युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार युवक नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत बरनामा गांव का रहने वाला अनिल चौधरी का पुत्र रामबालक चौधरी बताया जाता है. खदेड़ने वाले लोगों की मानें तो वह युवक अलीनगर में किसी व्यक्ति पर गोली चलाया था. इसके बाद लोग उस युवक को खदेड़ने लगे. ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. युवक नशे में भी धुत्त बताया जा रहा है.