जिला क्रिकेट लीग 17 से, तैयारियां शुरू

शेखपुरा : जिले के चेबाड़ा स्थित आजाद मैदान में जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 17 नवंबर से प्रारंभ होगा. इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ कर दी गयी है. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस लीग को लेकर खिलाड़ियों द्वारा भी जमकर अभ्यास शुरू कर दिया गया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 6:12 AM

शेखपुरा : जिले के चेबाड़ा स्थित आजाद मैदान में जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 17 नवंबर से प्रारंभ होगा. इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ कर दी गयी है. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस लीग को लेकर खिलाड़ियों द्वारा भी जमकर अभ्यास शुरू कर दिया गया है.

बहरहाल इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदनलाल एवं सचिव गंगा कुमार यादव ने बताया कि इस लीग को लेकर क्रिकेट ग्राउंड की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही मैच के सफल संचालन को लेकर टर्फ विकेट का निर्माण किया जा रहा है. इस लीग में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है. खिलाड़ियों के निबंधन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक निर्धारित है.
खो-खो प्रतियोगिता में शेखपुरा ने समस्तीपुर को पछाड़ा
शेखपुरा. राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में के पहले मैच में बालिका टीम शेखपुरा ने समस्तीपुर को एकतरफा मैच में तीन-शून्य से पराजित कर दिया. शेखपुरा का अगला मुकाबला भागलपुर के साथ होगा.
17 आयु वर्ग के इस प्रतियोगिता में शेखपुरा का प्रदर्शन शुरु से ही उम्दा रहा. टीम की कप्तान प्रियंका कुमारी ने दो अंक लिए और दूसरी खिलाड़ी अनिता कुमारी ने भी एक अंक प्राप्त करने में सफलता पायी. वहीं अंडर-14 आयु वर्ग में शेखपुरा का मुकाबला रोहतास की टीम के साथ निर्धारित है.
पत्थर कंपनी के वाहन चालक से मांगी रंगदारी
शेखपुरा. जिले के एक जाने-माने पत्थर कंपनी के वाहन चालक को हथियारों का भय दिखाकर अपराधियों ने रंगदारी की मांग की. घटना के संबंध में तीन नंबर पहाड़ की कंपनी नवयुगा-इ-कंपनी के बोलेरो चालक तथा बक्सर जिला निवासी कमलेश चौधरी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों को अभियुक्त बनाया है.
पीड़ित ने कहा है कि बोलेरो से रात्रि आठ बजे अपने पहाड़ के साइट पर जा रहा था, तभी शेखपुरा-शेखोपुरसराय पथ पर पत्थला फार गांव मोड़ के समीप बाइक पर सवार दो युवकों ने बोलेरो रुकवाकर कनपटी में पिस्तौल सटाकर पहाड़ के मालिक से हर माह 50 हजार रुपये की रंगदारी देने को बोला.