बच्चों के बीच किया गया फलदार पौधों का वितरण
बरबीघा (शेखपुरा) : आदर्श विद्या भारती स्कूल परिसर में दीपावली एवं छठपूजा की छुट्टी के समय मिशन हरियाली नूरसराय के बैनर तले फलदायक वृक्ष अमरूद, कटहल, शरीफा के पौधों का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने जन जीवन हरियाली के लिए अधिक- से- […]
बरबीघा (शेखपुरा) : आदर्श विद्या भारती स्कूल परिसर में दीपावली एवं छठपूजा की छुट्टी के समय मिशन हरियाली नूरसराय के बैनर तले फलदायक वृक्ष अमरूद, कटहल, शरीफा के पौधों का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने जन जीवन हरियाली के लिए अधिक- से- अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए 33 प्रतिशत भू-भाग पर वन आवश्यक है लेकिन अपने बिहार में मात्र सात फीसदी ही वन है. पेड़ पौधे की कमी से ऑक्सीजन कमी हो रही है, जिससे जीना दुर्लभ हो गया है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को जागरूक बनने को कहा.
मिशन हरियाली नूरसराय के संरक्षक राजीव रंजन भारती ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए कार्बन के उत्सर्जन में कमी लाना होगा और धरती पर हरियाली बढ़ाना होगा. मौके पर मिशन हरियाली की टीम मनोज राय, विवेक कुमार, संजय कुमार के अलावा विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ शिक्षकगण अर्जुन प्रसाद, राजा बाबू, सत्यजीत पटेल, संजय कुमार, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, भागवत प्रसाद, अवध किशोर, पारस कुमार, रविशंकर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
