रामाधीन कॉलेज के पीछे लावारिस अवस्था में मिला नवजात शिशु

शेखपुरा : रामाधीन कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर झाड़ी से एक नवजात लावारिस अवस्था में मिली. झाड़ी में शिशु के फेंके जाने की खबर सुनकर लोगोे की भीड़ जमा हो गयी. बाद में एक निसंतान महिला ने शिशु को झाड़ी से उठाकर अपने घर ले आयी.... इस बात की खबर पुलिस को मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 1:31 AM

शेखपुरा : रामाधीन कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर झाड़ी से एक नवजात लावारिस अवस्था में मिली. झाड़ी में शिशु के फेंके जाने की खबर सुनकर लोगोे की भीड़ जमा हो गयी. बाद में एक निसंतान महिला ने शिशु को झाड़ी से उठाकर अपने घर ले आयी.

इस बात की खबर पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शिशु को महिला से लेकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया और इसकी सूचना जिला में कार्यरत जिला बाल संरक्षण इकाई को दे दिया.
बाद में बाल संरक्षण इकाई के श्रीनिवास, कविता कुमारी, रीता कुमार सहित अन्य ने नवजात शिशु को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती करवाया. संरक्षण इकाई के लोगों ने बताया कि शिशु के स्वस्थ हो जाने के बाद एक दो दिनों में इसे नवादा स्थित विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान में पालन पोषण के लिए भेज दिया जायेगा.