वर्ल्ड पेचक सिलॉट चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी श्वेता अमृता प्रीतम
शेखपुरा : वर्ल्ड पेंचक सिलॉट चैंपियनशिप में शेखपुरा जिले की श्वेता अमृत प्रीतम हिस्सा लेने के अवसर की बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस चैंपियनशिप में जगह बना कर इस खिलाड़ी ने एक बार फिर बिहार राज्य के साथ शेखपुरा जिले को गौरवान्वित कर दिया है.... यह चैंपियनशिप मलेशिया और थाईलैंड में आयोजित होगा. इस […]
शेखपुरा : वर्ल्ड पेंचक सिलॉट चैंपियनशिप में शेखपुरा जिले की श्वेता अमृत प्रीतम हिस्सा लेने के अवसर की बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस चैंपियनशिप में जगह बना कर इस खिलाड़ी ने एक बार फिर बिहार राज्य के साथ शेखपुरा जिले को गौरवान्वित कर दिया है.
यह चैंपियनशिप मलेशिया और थाईलैंड में आयोजित होगा. इस चैंपियनशिप में जगह बनाकर एक तरफ श्वेता ने जहां बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले में हिस्सा लेने को लेकर विदेश जाने में उसके समक्ष आर्थिक बाधा बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न भी कर रही है.
गौरतलब है कि श्वेता काफी गरीब तबके के परिवार से आती है, परंतु अपनी प्रतिभा से इस खिलाड़ी ने कई बार पदक जीतकर इस जिले को गौरवान्वित किया है. स्टेट एवं नेशनल चैंपियनशिप में कई पदक जीतने वाले इस खिलाड़ी को मुख्यमंत्री द्वारा भी कई बार सम्मानित किया गया है. इससे पहले भी वह अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा ले चुकी है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप का यह मुकाबला 26 सितंबर को मलेशिया में प्रारंभ होगा. इसके बाद फिर टीम थाईलैंड के लिए रवाना हो जायेगी. छह अक्तूबर को थाईलैंड में ही फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. बहरहाल इस मुकाबले में हिस्सा लेने को लेकर श्वेता को विदेश भेजने के लिए कई खेल प्रेमी आम लोगों से आर्थिक मदद की अपील कर रहे हैं
