सात लाख रुपये की मछलियां तालाब में मरीं
शेखपुरा : सदर प्रखंड के हथियावां गांव में तालाब में अचानक सैकड़ों मन कीमती रोहू मछलियां मर जाने का मामला सामने आया है. यह मामला मत्स्य विभाग द्वारा खुदवाये गये प्रगतिशील किसान के कर तालाब की है. इस अनहोनी घटना में लगभग सात लाख रुपये की कीमती मछलियां मरने से भारी नुकसान हुआ. मत्स्यपालक सुबोध […]
शेखपुरा : सदर प्रखंड के हथियावां गांव में तालाब में अचानक सैकड़ों मन कीमती रोहू मछलियां मर जाने का मामला सामने आया है. यह मामला मत्स्य विभाग द्वारा खुदवाये गये प्रगतिशील किसान के कर तालाब की है. इस अनहोनी घटना में लगभग सात लाख रुपये की कीमती मछलियां मरने से भारी नुकसान हुआ. मत्स्यपालक सुबोध सिंह एवं उनके परिवारवाले इस घटना से काफी मर्माहत है. किसान सुबोध सिंह के पूरे परिवार के जीविका का एकमात्र साधन मत्स्यपालन ही है. गत चार वर्षों से अपनी एक बीघा की भूमि में खुदवाये तालाब में हर वर्ष मछलियां पालकर अपने परिवार का भरण- पोषण करते हैं.
एक से डेढ़ किलो वजन तक की मछलियां मर कर पूरे तालाब की पानी में उतरा रहा है. पीड़ित ने बताया कि सरकार या मत्स्य विभाग तालाब में पलनेवाली मछलियों का किसी भी तरह का इंश्योरेंस नहीं करती है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिला उद्यान पदाधिकारी परमानन्द सिंह भी घटनस्थल पर पहुंचकर जायजा लिया लेकिन मछलियों के मरने के कारणों या बीमारियों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. जबकि किसान द्वारा तालाब में बोरिंग से स्वच्छ पानी भी रखा जाता था.
