नीरा की बढ़ती डिमांड को ले खोला गया दूसरा विक्रय केंद्र
शेखपुरा : जिले में नीरा की बढ़ती मांग को देखते हुए तीन दिनों के अंदर ही दूसरा नीरा बिक्री केंद्र जिला मुख्यालय के दल्लू चौक पर खोला गया है. नीरा बिक्री केंद्र खुलते ही लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा एवं मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा नीरा का स्वाद चखा गया. बता दें कि जीविका […]
शेखपुरा : जिले में नीरा की बढ़ती मांग को देखते हुए तीन दिनों के अंदर ही दूसरा नीरा बिक्री केंद्र जिला मुख्यालय के दल्लू चौक पर खोला गया है. नीरा बिक्री केंद्र खुलते ही लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा एवं मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा नीरा का स्वाद चखा गया. बता दें कि जीविका के अधिकारियों के प्रयास के बाद 15 जून को को नीरा से संबंधित स्टॉल का उद्घाटन जिला समाहरणालय शेखपुरा के नजदीक जिला परियोजना कार्यालय में काउंटर बनाकर किया गया था.
जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा गांगुली के द्वारा किया गया था. उद्घाटन के समय ही यह निर्णय लिया गया था कि यदि जिले में नीरा की मांग बढ़ेगी तो इसके बिक्री केंद्र को और विस्तारित किया जायेगा. इसी सोच को सार्थक करने के उद्देश्य से जीविकोपार्जन विशेषज्ञ आमोद कुमार एवं अरियरी प्रखंड परियोजना प्रबंधक आजाद कुमार के संयुक्त प्रयास से जिले के दल्लू चौक पर आज नीरा के दूसरे बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया.
उद्घाटन में जीविका कार्यालय से आनंद शंकर, अमरजीत कुमार, संजीव कुमार वर्मा, संजय कुमार एवं सहनवाज के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया. इस अवसर पर लोगों को नीरा के फायदे बताये गये. नीरा में मौजूद पोषक तत्व और कई बीमारी में उसके कारगर रहने की जानकारी दी गयी. नीरा को मधुमेह से ग्रसित लोग भी सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य सामान्य बीमारी को भी दूर रखने की ताकत नीरा में है. इस अवसर पर नीरा से गुड़ आदि बनाने की जानकारी दी गयी.
