वृद्धजन पेंशन योजना बुजुर्गों की जिंदगी को बनायेगी खुशहाल

बिहारशरीफ : जिले के वैसे वृद्धजन जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वैसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं. सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है. वृद्धजन पेंशन योजना बुजुर्गों की जिंदगी को खुशहाल बनायेगी. हर माह योजना से चार-पांच सौ रुपये पेंशन राशि मिलेगी.... इस योजना का लाभ लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 6:13 AM

बिहारशरीफ : जिले के वैसे वृद्धजन जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वैसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं. सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है. वृद्धजन पेंशन योजना बुजुर्गों की जिंदगी को खुशहाल बनायेगी. हर माह योजना से चार-पांच सौ रुपये पेंशन राशि मिलेगी.

इस योजना का लाभ लेने के लिए जिले में अब तक 4779 वृद्धजनों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. सामाजिक सुरक्षा के तहत समाज के कमजोर एवं लाचार वृद्धजनों के लिए सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत चालू वित्तीय वर्ष से की है, जिसके तहत जिले में अब तक 4779 वृद्धजनों ने लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है.अभी भी ऑनलाइन आवेदन करने का सिलसिला जारी है.
अब तक बिहारशरीफ प्रखंड से सर्वाधिक 496आवेदन प्राप्त : विभाग के अनुसार अस्थावां में 241, वेन में 165, बिहारशरीफ में 496, बिंद में 267, चंडी में 240, एकंगरसराय में 209, गिरियक में 280, हरनौत में 323, हिलसा में 219, इस्लामपुर में 103, परवलपुर में 53, रहुई में 192, राजगीर में 295, सरमेरा में 147, सिलाव में 254 और थरथरी प्रखंड के 297 वृद्धजनों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है. इन आवेदनों को अनुमंडल पदाधिकारी स्वीकृत कर विभाग को भेजेंगे. सामाजिक सुरक्षा के प्रशासनिक सहायक निदेशक का कहना है कि जिले में अभी भी बहुत ऐसे वृद्धजन हैं, जिन्हें किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिल रही है.
सरकार की नयी योजना से वृद्धजनों में काफी खुशी होगी और यह सिलसिला अभी जारी है. इस योजना के तहत 60 से 79 वर्ष के लिए 400 रुपये मासिक और 80 से ऊपर के वृद्धजनों को 500 रुपये मासिक पेंशन की राशि लाभुक के खाते में जायेगी. हालांकि अभी भी जानकारी के अभाव में वृद्धजन कार्यालय आ रहे हैं जिन्हें आवेदन ऑनलाइन करने के तरीके कर्मियों द्वारा बताया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
वृद्धजन पेंशन योजना बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होने वाली है. इस योजना का लाभ के लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है, जिनकी उम्र 79 वर्ष है उन्हें चार सौ व 80 वर्ष से अधिक है उन्हें 500 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. अब तक 4779 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
रवि शंकर प्रसाद, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा,नालंदा