मिशन परिवर्तन से होगा जिले का कायाकल्प, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस
शेखपुरा : आकांक्षी जिले में शुमार इस जिले का कायाकल्प करने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. जिला प्रशासन नीति आयोग से नामित पिरामल फॉउंडेशन के माध्यम से इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गयी है. जिला प्रशासन शिक्षा स्वास्थ्य, कृषि, पोषण आदि के साथ सरकार की सभी लाभकारी और कल्याणकारी योजना जिले […]
शेखपुरा : आकांक्षी जिले में शुमार इस जिले का कायाकल्प करने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. जिला प्रशासन नीति आयोग से नामित पिरामल फॉउंडेशन के माध्यम से इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गयी है. जिला प्रशासन शिक्षा स्वास्थ्य, कृषि, पोषण आदि के साथ सरकार की सभी लाभकारी और कल्याणकारी योजना जिले के समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास में जुट गयी है.
शिक्षा और स्वास्थ्य को जिला प्रशासन ने अपनी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखने का निर्णय लिया है. इसे लेकर बुधवार को बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी इनायत खान ने की. बैठक में पिरामल फॉउडेंशन के अधिकारी और कर्मचारी के साथ जिलास्तरीय और प्रखंडस्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के आकांक्षी जिले के तहत योजना बना कर इसे विकसित जिला बनाने के लिए सभी अधिकारी को मिशन मोड में कार्य करने की अपील की.
जिलाधिकारी ने इस महत्वाकांक्षी योजना का नामकरण मिशन परिवर्तन रखा है. जिले के सभी 54 पंचायतों के लिए एक-एक अधिकारी की तैनाती का निर्णय लिया है. ये सभी अधिकारी अपने पंचायत क्षेत्र में संचालित स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकान आदि की सेवा सभी लाभुक को पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.
जिले के सभी विभाग इस योजना को संयुक्त रूप से लागू करेंगे. इसमें बैंकों की भूमिका भी रहेगी. आकांक्षी जिला के तहत लोगों को सभी सेवा देने को लेकर जिलाधिकारी ने मेगा शिविर लगाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी को आपस में सहमति बनाकर इसका स्थान और तिथि तय करने को कहा है. जिलाधिकारी ने इसे सदर प्रखंड के ही किसी स्थान पर आयोजित करने का निर्देश दिया है.
स्कूल में बच्चों से रुपये लेने वाले को सीधे पदमुक्त करें : बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चों से स्थानांतरण प्रमाणपत्र यानी टीसी देने के बदले रुपया मांगने या लेनेवाले शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सीधे पदमुक्त करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी इनायत खान ने यह निर्देश डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह को दिया है.
जिलाधिकारी ने आकांक्षी जिला के तहत शिक्षा के बेहतरी के लिए 30 विद्यार्थी पर एक शिक्षक के मानक के पालन के लिए भी तयारी करने का निर्देश दिया. शिक्षा सहित अन्य मामलों में लोगों को ज्यादा- से- ज्यादा लाभ देने के लिए ग्रास रूट से सभी कार्यकर्ता जैसे जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, डीलर, एएनएम, आशा आदि को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
