लीव इन रिलेशन में रहा एक साल अब युवक का शादी से इन्कार
शेखपुरा : शादी के बाद अपने पति से अलग रह रही युवती को उसकी बड़ी बहन के देवर ने ही शादी का झांसा देकर पहले एक साल तक लीव इन रिलेशन का वक्त गुजारा. लेकिन, जब लड़की वालों ने शादी के लिए प्रस्ताव रखा तब युवक ने साफ इन्कार कर दिया. इस घटना के बाद […]
शेखपुरा : शादी के बाद अपने पति से अलग रह रही युवती को उसकी बड़ी बहन के देवर ने ही शादी का झांसा देकर पहले एक साल तक लीव इन रिलेशन का वक्त गुजारा. लेकिन, जब लड़की वालों ने शादी के लिए प्रस्ताव रखा तब युवक ने साफ इन्कार कर दिया. इस घटना के बाद लड़की वालों ने युवक को बंधक बना कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
यह घटना शेखपुरा शहर के अनुमंडल गेट के समीप की है, जहां युवक को लड़की पक्ष के लोगों ने बंधक बनाकर रखा था. घटना में आरोपित युवक नालंदा जिले के हरनौत निवासी शिवम कुमार बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपनी भाभी की विवाहित बहन के साथ पिछले एक वर्षों से लीव इन रिलेशनशिप के तहत समय बीता रहा था.
इस दौरान दोनों के बीच काफी गहरे रिश्ते भी बन गये. युवती का पहले पति के साथ अच्छा रिलेशन नहीं होने के कारण उसने अपनी बहन के देवर के साथ दूसरी शादी रचाना मुनासिब समझा और युवक के द्वारा दिये गये शादी के प्रस्ताव को स्वीकार लिया. लेकिन, यहां भी वह धोखा खा गयी. एक माह पूर्व जब लड़की वालों ने युवक के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा. तभी से युवक टालमटोल का रवैया अपनाने लगा.
इस दौरान बेहतर संबंध होने की स्थिति में लड़की वालों ने युवक पर विश्वास बना कर रखा. लेकिन शुक्रवार को लड़की वालों का धैर्य टूट गया. इस दौरान युवक को बंधक बनाकर शादी से इन्कार करने की स्थिति में पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस के हाथों युवक को सुपुर्द कर दिया गया. घटना को लेकर महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि फिलहाल लड़की पक्ष के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
