जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप
शेखपुरा : जिला के बरबीघा थाने के कुसेढ़ी गांव निवासी रामाकांत सिंह की पत्नी मिथिलेश सिन्हा के द्वारा जान मारने की नीयत से हमला करने का परिवाद पत्र चार लोगों के विरुद्ध दायर किया गया है. पीड़िता दो जून को संध्या करीब छह बजे घर के दरवाजे पर बैठा था. उसी समय शराब के नशे […]
शेखपुरा : जिला के बरबीघा थाने के कुसेढ़ी गांव निवासी रामाकांत सिंह की पत्नी मिथिलेश सिन्हा के द्वारा जान मारने की नीयत से हमला करने का परिवाद पत्र चार लोगों के विरुद्ध दायर किया गया है. पीड़िता दो जून को संध्या करीब छह बजे घर के दरवाजे पर बैठा था. उसी समय शराब के नशे में पांच-छह की संख्या में पहुंचे लोगों ने घर घुसकर छेड़खानी की कोशिश की.
पीड़िता के पुत्र रजनीश कुमार के द्वारा विरोध करने पर कुमोद कुमार जान मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा. पीड़िता ने बताया कि 19 मई को उसके पुत्र रजनीश कुमार ने गांव के ही व्यक्ति पंकज सिंह उर्फ लड्डू, पंकज सिंह उर्फ घुटर सिंह, मुकेश कुमार, कुमोद कुमार सभी मिलकर बीस हजार रुपये रंगदारी मांगने के विरुद्ध बरबीघा थाने में आवेदन दिया था. इस पर पुलिस के द्वारा सभी अभियुक्त पर 107 की कार्रवाई की है. अभियुक्तगण का कहना है कि बेटा को कहो केस उठा लेने नहीं तो बीस हजार प्रति महीना रंगदारी के रूप में देना होगा.
प्रीत मोहित घर और पिता के घर घुसने के बाद पिछे से अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया. पंकज सिंह पीड़िता के कान से कानबाली छिन लिया. पीड़िता सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पंकज सिंह उर्फ लड्डू, मुकेश कुमार, पंकज कुमार उर्फ घुटर, कुमोद कुमार एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध परिवाद पत्र
दायर की.
